भोपाल में आयोजित रग्बी में देवास रहा ओवरऑल विजेता !
देवास। जिला रग्बी एसोसिएशन सचिव एवं रग्बी फुटबाल एसोसिएशन मध्य प्रदेश के टेक्निकल डायरेक्टर संदीप जाधव ने बताया कि भोपाल में आयोजित हुई। रग्बी सीनियर एवं जूनियर प्रतियोगिता में लगभग 13 जिलों ने भाग लिया। 13 से 15 मई 2023 तक जे. एन. सी. टी. भोपाल मै हुई सीनियर पुरूष में देवास विजेता, सीनियर बालिका में रायसेन विजेता, जूनियर बालक मै देवास डिस्ट्रिक्ट विजेता,देवास कॉरपोरेशन उप-विजेता, जूनियर बालिका में देवास प्रथम स्थान के साथ विजेता रही। टीम के साथ जिला सह सचिव एवं कोच सूरज वामनिया, जिला कॉरपोरेशन सह सचिव एवं कोच राजवीर ठाकुर के सानिध्य में टीम खेली, अतिथि स्वरूप एल एन सी टी के संचालक अनुपम चोकसे, देवास जिला अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश सचिव अबरार अहमद शेख, कोषाध्यक्ष पंकज जैन, रग्बी इंडिया डेवेलप मेनेजर सत्रुजीत दलाई, चेतन्य टाइम्स के संपादक चेतन राठौड़, सैंडी एकेडमी के उपाध्यक्ष शैलेंद्र चंद्रवंशी रहे। समस्त टीम को सैंडी एकेडमी अध्यक्ष पवन यादव गौरव कदम सॉफ्ट टेनिस अंतराष्ट्रीय कोच, उपाध्यक्ष सैंडी एकेडमी पावन पाटिल, सैंडी एकेडमी सह सचिव देवराज सांगते, हर्षिता कौशल, रैना कौशल, सह सचिव मध्य प्रदेश डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन रवि सिंह, दामिनी मिस्त्री, प्रियांशी कदम, आदि ने बढ़ाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस खबर को पढ़े - कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली जीत के लिए युवा कांग्रेस देवास में बजरंगबली के चरणों में लगाई धन्यवाद अर्जी !
इस खबर को पढ़े - कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली जीत के लिए युवा कांग्रेस देवास में बजरंगबली के चरणों में लगाई धन्यवाद अर्जी !
Comments
Post a Comment