शमशान में छायादार वृक्ष के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाईन, टीनशेड भी हो रहा जर्जर !
- वार्ड क्रमांक 15 अमोना के रहवासियों ने जनसुनवाई में दिया आवेदन
देवास। वार्ड क्रमांक 15 अमोना के रहवासी शासकीय शमशान के जीर्णोद्धार एवं अन्य समस्या को लेकर मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर के नाम आवेदन सौंपा। वार्डवासी प्रकाश ठाकुर एवं सतीश सोनी ने बताया कि वार्ड 15 अमोना में एक मात्र श्मशान है। शमशान में जो छायादार वृक्ष लगाए गए है। उनके ऊपर से हाईटेंशन लाईट निकल रही है। जहां पर हमेशा करंट रहता है। बारीश के समय निरंतर करंट फैलने व लगने का भय लगा रहता है।
साथ ही शमशान में टीन शेड पर लगाए गए चद्दर भी पूरी तरह से जीर्णशीर्ण हो गए है। चद्दर टूट कर लटक रही है। हवा आंधी के कारण कभी भी चद्दर उड़ कर गिर सकती है, जिससे गंभीर घटना भी हो सकती है। चद्दर टूटी-फूटी होने से दाह संस्कार में भी काफी समस्या होती है। इस समस्या के कारण कई बार दो बार दाह संस्कार करना पड़ता है। वार्डवासियों ने मांग की है कि शमशान के टीन शेड का जीर्णोद्धार किया जाकर छायादार वृक्षों को हाईटेंशन लाईन के पास से हटाकर अन्यत्र जगह लगाया जाए। जिससे कभी बड़ी घटना न हो।
इसे भी पढ़े - नापतौल विभाग की कार्यप्रणाली पर भारतीय किसान संघ की आपत्ति ! collector से मिलकर बताया इनकी हो सकती है सांठ गाँठ !
इसे भी पढ़े - ‘’मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’’ के द्वितीय चरण के क्रियान्वयन में देवास जिला प्रदेश में दूसरे नम्बर पर !
Comments
Post a Comment