सतपुड़ा एकेडमी के विद्यार्थियों का बोर्ड परीक्षा में सराहनीय प्रदर्शन !
10 वी बोर्ड की छात्रा श्रुति कारपेंटर ने श्रेष्ठ अंक अर्जित कर रही टॉप सीबीएसई बोर्ड की 12वीं एवं 10वीं के विद्यार्थियों ने संस्था को गौरवान्वित किया
देवास। शहर की शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शिक्षण संस्था सतपुड़ा एकेडमी सीबीएसई के कक्षा 12वीं एवं कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन किया। स्कूल के कक्षा 10वीं की छात्रा श्रुति कारपेंटर ने 88 प्रतिशत, तनिष्क सिंह 86.2 प्रतिशत, सोनमसिंह चौहान 84.4 प्रतिशत, निहारिका वर्मा 83.8 प्रतिशत, प्रेरणा बैस 83.6 प्रतिशत, पृथ्वीराजसिंह परिहार 82.2 प्रतिशत, जागृति सेंधव 81.6 प्रतिशत, राजनंदिनी सेंधव 81.6 प्रतिशत, सचिनसिंह राजपूत 81.4 प्रतिशत, हर्षिता पटेल 81.2 प्रतिशत, रोशनी 78.8 प्रतिशत तथा भूमिका चौहान ने 78.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कक्षा 10वीं की छात्रा श्रुति कारपेंटर ने 88 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में टॉप किया। इसी प्रकार कक्षा 12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शिवम चौहान 84.6 प्रतिशत, राजपाल गुर्जर 83.6 प्रतिशत, सुरभि चौधरी 80.2 प्रतिशत, खुशबू नागर 77.8 प्रतिशत, महक पिचोलिया 77.8 प्रतिशत, मोहित पटेल 77.4 प्रतिशत, मोहितसिंह मकवाणा 76.2 प्रतिशत, कृष्णा बड़वाया ने 75.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित की। इस प्रकार विद्यालय की 12वीं एवं 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, संचालक भानूप्रतापसिंह सेंधव, प्राचार्य अमित तिवारी एवं स्कूल स्टाफ ने समस्त विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उक्त जानकारी दिनेश सांखला ने दी।
Comments
Post a Comment