साइकिलिंग रेस में प्राप्त किया तीसरा स्थान, पौधारोपण कर मनाई खुशी !



देवास। हिन्द फौज द्वारा हर घर सैनिक-हर घर पौधा की मुहिम चलाई जा रही हैं। मुहिम के साथ ही सैनिकों ने प्रण लिया था कि जब भी कोई हिन्द फौज सैनिक किसी भी क्षेत्र में जीतेगा वह शंकर गड पहाड़ी पर पौधा लगायेगा। यह मुहिम अब सार्थक होती नजर आ रही है। हिन्द फौज कमांडर सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि देवास जिला साइकिलिंग एसोसिएशन द्वारा साइकिलिंग रेस का आयोजन किया गया। जिसमें 11 किमी एवं 21 किमी दो कैटिगरी में रेस रखी गई थी, रेसलिंग में 500 से अधिक साइक्लिस्ट खिलाडिय़ों ने भाग लिया। प्रतियोगिताा में देवास से हिन्द फौज सैनिक मोनिका डोंगरे ने 21 किमी ओपन कैटिगरी में तीसरा स्थान प्राप्त किया। कु. डोंगरे ने अपनी जीत की खुशी शंकरगढ़ पहाड़ी पर जामुन का पौधा लगाकर मनाई।  इस दौरान देवास अधिकारी जिला मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन, कानूनी सलाहकार, हिन्द फौज सैनिक मीना राव, अध्यक्ष सुरेश शर्मा उपस्थित थे। सभी ने हिन्द फौज के सैनिकों को बधाई दी।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...