शादी करने जा रहे दुल्हे और बारातियो की कार पलटी : दुल्हे के चचेरे भाई की मौत !


जबलपुर - शादियों का समय चल रहा है। घरो में ख़ुशीयो का माहौल देखने को मिलता है। ऐसे ही दो परिवार के बीच ख़ुशी का माहौल बना था लेकिन वह मातम में बदल गया। शादी करने जा रहे दुल्हे और बारातियो की कार पलट गई। इस हादसे में दुल्हे के भाई की मौत हो गई। कार में बैठे अन्य लोग घायल हुवे 5 मई को शव का पोस्टमार्टम करने के बाद घरवालो को सौपा गया। इस मामले में आरोपी कार चालक पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि विदिशा के गंजबसौदा से बारात गुरुवार रात जबलपुर आ रही थी। कार में दुल्हे सहित उसके परिवार के सात लोग सवार थे। कार गुरुवार रात पाटन बगरदी मोड के पास पहुंची ही थी कि वह अनियंत्रित होकर पलट गई। विदिशा गंजबसौदा के अम्बा नगर निवासी रिहान अली की शादी जबलपुर में तय हुई थी। गुरुवार को उसकी शादी थी। उसने जबलपुर आने के लिए विदिशा से कार बुक थी। कार में आगे रिहान के साथ उसका भाई अयान अली भी था। वही पीछे की तरफ भुआ जाहिदा, उनका बेटा हारिश, बेटी सीनम, करीम अली और उनके रिश्तेदार युसूफ शाह भी थे। कार की रफ़्तार तेज थी जिस वजह से यह हादसा हुआ। रिहन ने कार चालक को कहा की कार धीरे चलाये लेकिन कार चालक ने एक बात ना मानी और इसी दौरान कार अनियंत्रित हुई। कार चालक कार पर नियंत्रण कर पाता तब तक कार पलट गई। इस हादसे में रिहान के सिर पर घम्भीर चोटे आई। वहीं पीछे बैठी जाहिदा और हारिश भी बुरी तरह से जख्मी हो गए। घटना देख राहगीर रूके। कुछ लोगों ने जहां कार में फंसे दुल्हे रिहान समेत उसके रिश्तेदारों को कार से बाहर निकाला, वहीं कुछ ने पुलिस और एम्बुलेंस को घटना की जानकार दी। एंबुलेंस मौके पर पहुंची। अयान, जाहिदा और हारिश को तत्काल पाटन शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां अयान को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं गंभीर रूप से जख्मी जाहिदा और हारिश को जबलपुर रेफर कर दिया।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...