मां विजयासन की हुई चरण पादुका पूजन....




सीहोर - जिले की रेहटी तहसील के प्रसिद्ध धाम सलकनपुर में तीन दिवसीय देवीलोक महोत्सव मनाया जाएगा। इससे पहले मां विजयासन की चरण पादुका पूजन की गई। इस अवसर पर युवा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने मां विजयासन की चरण पादुका पूजन की। इसके बाद चरण पादुका को सर पर रखकर रथ तक ले गए। 
वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने निवास से रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान ये रथ सीहोर जिले की सभी विधानसभाओं सहित बुधनी विधानसभा के गांव-गांव में घूमेगा। इसके बाद 29 मई से 31 मई तीन दिनों तक देवीलोक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान तीन दिन तक सलकनपुर में अनेक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर सलकनपुर में महाकाल लोक की तर्ज पर बनने जा रहे सलकनपुर देवीलोक के निर्माण की आधारशिला भी रखी जाएगी। देवीलोक महोत्सव में प्रत्येक ग्राम एवं नगर के नागरिकों को शामिल करने तथा देवीलोक के निर्माण के लिए प्रत्येक घर से शिला (ईंट) देवी विजयासन के देवीलोक निर्माण में अर्पित करने के लिए रथ यात्रा निकाली जाएगी। इस अवसर पर मंदिर समिति के पदाधिकारी, भाजपा नेताओं सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।














Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में