करंट लगने से युवक जमीन पर गिरा : युवक की मौत !
जबलपुर - अचानक करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। जिले के बेलखेड़ा में शुक्रवार को रात में युवक को करंट लगा। इस हादसे में उस युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बेलखेड़ा पुलिस ने कहा कि महगवां निवासी रामदयाल धुर्वे शुक्रवार को खेत में बोर चला रहा था। उसी दौरान पता नही अचानक क्या हुआ की उसे करंट लगा। एक दम करंट लगने से युवक जोर से चिल्ला उठा और जमीन पर जा गिरा। रामदयाल की अवाज़ सुनकर वहां मौजूद उसके चाचा राम धुर्वे भागता हुआ गया।लकड़ी से बिजली के तार को अलग गया। जिसके बाद रामदयाल को अस्पताल ले जाया गयाजहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया।
इस खबर को पढ़े - तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने टक्कर मारी : युवक की मौत !
Comments
Post a Comment