एसएससी जीडी फोर्स में चयन होने पर पौधा रोपण कर मनाई खुशी !
देवास। हिन्द फौज सैनिक का एसएससी जीडी फोर्स में चयन हुआ। सैनिक ने अपनी खुशी पौधारोपण कर मनाई। हिन्द फौज कमांडर सीएसएम जितेंद्र गोस्वामी ने बताया कि हिन्द फौज की मुहिम हर घर सैनिक-हर घर पौधा चलाई जा रही है। उसी के माध्यम से यहा भी प्रण लिया था कि जब भी कोई हिन्द फौज सैनिक किसी भी क्षेत्र में देश सेवा के लिये वर्दी पहनेगा। वह शंकरगढ़ पहाड़ी पर पौधा लगायेगा।
हिन्द फौज प्रशिक्षण संचालक मीना राव के नेतृत्व में नेहा मोदी ने सेंट्रल गवर्नमेंट की फोर्स में एसएससी जीडी के पद की लिखित और फिजिकल दोनों पास कर लिया। अब वहां ट्रेनिंग पर जायेगी। इसलिये अपनी जीत की खुशी शंकरगढ़ पहाड़ी पर जाम का पौधारोपण कर मनाई। इस अवसर पर देवास जिला मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन सदस्य एवं हिन्द फौज सैनिक प्रशिक्षण संचालक तासिन शेख एवं अध्यक्ष सुरेश शर्मा उपस्थित थे। नेहा मोदी के चयन होने पर हिन्द फौज सैनिकों ने बधाई और शुभकामनाएं दी।
Comments
Post a Comment