अभा पोरवाल युवा संगठन ने मनाया स्थापना दिवस, आराध्य राजा टोडरमल जी के चित्र पर किया माल्यार्पण !
देवास। अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन द्वारा प्रधान कार्यालय देवास पर 11 मई को स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन संस्थापक राजेंद्र संघवी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश गुप्ता एवं प्रदेशाध्यक्ष अशोक पोरवाल, पोरवाल समाज अध्यक्ष डॉ. रजनीश पोरवाल, जिला संरक्षक अजय गुप्ता, जिला अध्यक्ष अंकित गुप्ता, जिला महामंत्री नरेश पोरवाल, जिला कोषाध्यक्ष अक्षय पोरवाल, जिला उपाध्यक्ष दिनेश धनोतिया, जिला संगठन मंत्री नवीन संघवी, जिला मीडिया प्रभारी दीपक गुप्ता सहित पदाधिकारी उपस्थित मुख्य रूप से उपस्थित हुए। सर्वप्रथम समाज के आराध्य राजा टोडरमल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। अतिथियों ने संगठन के स्थापना 11 मई 2003 से अब तक विगत 20 वर्षो से लगातार किए जा रहे सेवा कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही समाजहित के विषय पर चर्चा करते हुए अपने-अपने विचार व्यक्त किए। तत्पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया।
इस खबर को पढ़े - शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय देवास में छात्र/छात्राओं का ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए 12 मई को आयोजित होगा कैंप !
इस खबर को पढ़े - ‘’मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’’ के द्वितीय चरण में देवास जिले के ग्रामों में किया जा रहा है खतौनी (बी-1) का वाचन एवं वितरण !
Comments
Post a Comment