बागली पुलिस को ऑपरेशन प्रहार के तहत मिली बड़ी सफलता बड़ी मात्रा में ड्रग्स गांजा किया जप्त !
नशे के अवैध व्यापार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक देवास संपत उपाध्याय ने क्राइम मीटिंग के दौरान ड्रग एवं शराब माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था।
परिणाम स्वरूप तीन पृथक पृथक टीमें बनाकर रवाना किया थाना प्रभारी बागली वी डि वीरा द्वारा आदिवासी बाहुल्य ग्राम गुवाडी से पुलिस कार्रवाई के बाद जब तक किया गया 35 किलो प्रतिबंधित मादक पदार्थ जिसका अंतरराष्ट्रीय मूल्य 3 लाख ₹50000 है। पुलिस अधीक्षक देवास श्री संपत उपाध्याय के मार्गदर्शन में एवं बागली एसडीओपी की देखरेख में ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। इसके तहत रात्रि गश्त और मुखबिरी का दायरा बढ़ाते हुए अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा रहा है। विगत 15 दिनों में कई छोटे बड़े मामलों में अपराधियों को धर दबोचा है।
परिणाम स्वरूप तीन पृथक पृथक टीमें बनाकर रवाना किया थाना प्रभारी बागली वी डि वीरा द्वारा आदिवासी बाहुल्य ग्राम गुवाडी से पुलिस कार्रवाई के बाद जब तक किया गया 35 किलो प्रतिबंधित मादक पदार्थ जिसका अंतरराष्ट्रीय मूल्य 3 लाख ₹50000 है। पुलिस अधीक्षक देवास श्री संपत उपाध्याय के मार्गदर्शन में एवं बागली एसडीओपी की देखरेख में ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। इसके तहत रात्रि गश्त और मुखबिरी का दायरा बढ़ाते हुए अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा रहा है। विगत 15 दिनों में कई छोटे बड़े मामलों में अपराधियों को धर दबोचा है।
शनिवार को मिली मुखबिरी जानकारी के अनुसार संबंधित आरोपी के बाड़े से उक्त अवैध मादक पदार्थ की जब्ती की गई यह गाजा अलग-अलग कपड़े की बनी पोटली में बंधा हुआ था। साथ में अगली कार्रवाई में यहीं पर खेत में लगे गांजे के पौधे भी बरामद किए गए। शुद्ध रूप से मिले गांजे का वजन 35 किलो बताया गया है। बागली पुलिस का कहना है कि संभवत बागली में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ जब तो हुआ है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी सुरेश पिता पहाड़ सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी गुवाडी को आरंभिक पूछताछ के बाद बागली न्यायालय प्रस्तुत किया जहां से न्यायालय द्वारा जेल पहुंचा दिया गया है।
उक्त कार्यवाही मैं थाना प्रभारी वी डी वीरा, सब इस्पेक्टर लोकेश सिंह कुशवाह उप निरीक्षक सोनिया धाकड़, उपेंद्र नाहर, धर्मेंद्र राजपूत, मुकेश रावत, देवी सिंह निनामा, ज्ञानेंद्र कुमार, भूपेश बर्मन, आशीष मकवाना, आदि का सराहनीय योगदान रहा। उपरोक्त टीम को पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय द्वारा नगद पारितोषिक प्रदान करने की घोषणा की गई है।
उक्त कार्यवाही मैं थाना प्रभारी वी डी वीरा, सब इस्पेक्टर लोकेश सिंह कुशवाह उप निरीक्षक सोनिया धाकड़, उपेंद्र नाहर, धर्मेंद्र राजपूत, मुकेश रावत, देवी सिंह निनामा, ज्ञानेंद्र कुमार, भूपेश बर्मन, आशीष मकवाना, आदि का सराहनीय योगदान रहा। उपरोक्त टीम को पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय द्वारा नगद पारितोषिक प्रदान करने की घोषणा की गई है।
इसे भी पढ़े - वाहन रैली 22 एवं शौर्य यात्रा 27 मई को, महाराणा प्रताप जयंती को लेकर राजपूत सरदारों की बैठक सम्पन्न !
Comments
Post a Comment