बारात में नाच रहे दोस्त का डीजे संचालक के साथ हुआ विवाद !
जबलपुर - सिहोरा के खितौला में शादी के समय नाच रहे कुछ युवको का डीजे संचालक से विवाद हुआ। इसे डीजे संचालक ने युवको से मारपीट की। इस मामले में खितौला पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि कटनी के गाँव बाकल में रहने वाले शुभम राय दोस्त हरिशंकर मेहरा की बारात में शामिल होने के लिए रात कार से खितौला गया था। कार में शुभम के साथ निखिल ताम्रकार, सचिन राजपूत और ताहिर खान भी थे। बारात में शुभम नाच कर रहा था। इसी दौरान उसका डीजे संचालक से विवाद हो गया। बारात ख़तम होने के बाद शुभम और उसके साथी लौट रहे थे। तभी अली ने तीन चार सवार साथियों के साथ मिलकर कार के सामने गाड़ी खड़ी कर दी। शुभम ने कार रोकी ही थी कि अली और उसके साथियों ने कार सवार शुभम और उसके दोस्तो से मारपीट कर कार में तोडफोड़ कर दी।
Comments
Post a Comment