विधायक श्रीमंत पवार ने किया सडक डामरीकरण कार्य का शुभारंभ !
देवास - शहर के सिविल लाईन रोड ब्रिज से लेकर इन्दिरा प्रतिमा तक 68 लाख की लागत से सडक का रिनिवल डामरीकरण कार्य का शुभारंभ विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, साथ मे उपस्थित भाजपा नेता भरत चौधरी, भारतसिह पटलावदा, फुलसिह चावडा, विजयसिह पवार, मिलिंद सोलंकी के साथ उपकरणो का पूजन कर किया। विधायक श्रीमंत पवार ने बताया कि सिविल लाईन सडक का रिनिवल डामरीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 68 लाख की लागत से कराया जा रहा है। इसके पूर्व उज्जैन रोड बायपास तक सडक डामरीकरण कार्य करवाया गया। इस प्रकार से शहर मे जहॉ लोक निर्माण विभाग के माध्यम से कार्य होना है तथा जहॉ पर नगर निगम के माध्यम से कार्य होना है। हम सतत रूप से चाहे सडक निर्माण कार्य हो, चाहे नाला एवं नाली निर्माण कार्य या सीमेंट कांक्रीट रोड हो नागरिको केआवगमन एवंउनकी मूलभूत सुविधाओ को देखते हुए हम चाहे शहरी क्षेत्र हो या स्लम बस्ति हो उन स्थानो पर निरंतर विकास कार्य कर रहे है। साथ ही गरीब, मलिन बस्तियो मे भी सडक एवं नाला, नाली निर्माण कार्य म.प्र. सरकार द्वारा समय-समय पर दी जाने वाली विकास कर्यो की राशि से हम शहर मे चहुमंखी विकास कर रहे है। हमारा उद्देश्य है कि शहर के सभी वार्डो मे विकास कार्यो के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रो मे भी विकास कार्यो पर ध्यान देते हुए विधायक निधि एवं म.प्र. सरकार से प्राप्त विकास कार्यो की राशि से सडक निर्माण के साथ अन्य व्यवस्थायें भी की जा रही है। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मनीष मरकाम व सूर्यवंशी उपस्थित रहे।
इस खबर को पढ़े - महापौर जनसुनवाई मे जन्म प्रमाण पत्र मे सुधार कर बालक को दिया !
इस खबर को पढ़े - डामरी करण कार्य का विधायक प्रतिनिधि ने किया शुभारंभ !
Comments
Post a Comment