दीक्षांत समारोह में शर्मा को कुलपति ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित !
- योग प्रवीण सूची में प्रथम आने व ज्योतिर्विज्ञान, संस्कृत आयुर्वेद मैं श्रेष्ठ कार्य के लिए श्री शर्मा सम्मानित
देवास। महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह हुआ। इसमें 166 शिक्षार्थियों को मेडल और उपाधियां दी गई। विक्रम कीर्ति मंदिर उज्जैन में आयोजित किए गए इस चतुर्थ दीक्षांत समारोह में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो के अध्यक्ष एवं राकेट वैज्ञानिक डॉ. श्रीधर पी सोमनाथ ने सारस्वत अतिथि के रूप में उपस्थित होकर दीक्षांत भाषण दिया। समारोह में देवास के पंडित रामेश्वर शर्मा पिता पुंजराज शर्मा कुलाला को योग प्रावीण्य सूची में प्रथम आने व ज्योतिर्विज्ञान, संस्कृत, आयुर्वेद ,वास्तु रत्न में विशेष योग्यता के लिए कुलपति प्रो विजय कुमार सीजी द्वारा अतिथियों की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शर्मा आयुर्वेद व ज्योतिष उपाधि से पूर्व में भी सम्मानित हो चुके हैं, जो कि शहर के लिए गौरव की बात है।इस उपलब्धि पर, घनश्याम जोशी, कमल किशोर शर्मा, वासुदेव शर्मा,नरेंद्र शर्मा, रमेश जोशी, रामगोपाल शर्मा, निलेश, दुर्गेश, रोहित शर्मा, मुकेश ठाकुर, वैदिक, जागृति, ज्ञानपीठ अध्यक्ष शिव शंकरजी, ललित शर्मा व सभी समाज जन द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया। इस उपलब्धि में विशेष सहयोग वरुण आहूजा व शुभम गहलोत का रहा। यह जानकारी पुंजराज शर्मा ने दी।
इसे भी पढ़े - पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पुतला जलाकर मुर्दाबाद के नारे लगाए।
इसे भी पढ़े - राष्ट्रीय जम्प रोप प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश ओवरऑल चैंपियन एवं डेमो कप में द्वितीय स्थान पर रहा !
Comments
Post a Comment