गेल गैस देवास ने औद्योगिक और वाणिज्यिक पीएनजी की कीमतों में कमी की !
देवास - गेल गैस कंपनी देवास ने 01 मई 2023 से अपने औद्योगिक और वाणिज्यिक पीएनजी की कीमतों में भी कमी की है। कंपनी द्वारा 2 रुपये प्रति एससीएम की कमी के साथ औद्योगिक पीएनजी की कीमतें 69.00 रुपये प्रति एससीएम हैं और 500 एससीएम तक की गैस लेने वाली वाणिज्यिक इकाइयों के लिए पीएनजी की कीमतें 78 रुपये प्रति एससीएम हैं। 500 एससीएम से अधिक गैस लेने वाली व्यावसायिक इकाइयों के लिए 1 रूपये प्रति एससीएम की कटौती के साथ कीमत 76 रुपये प्रति एससीएम है। भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुरूप गेल गैस लिमिटेड ने अपने ग्राह्कों को नए घरेलु गैस मूल्य निर्धारण का लाभ पहुंचा रही है। कीमतों में कमी का उद्देश्य स्वच्छ और हरित ईंधन पीएनजी के उपयोग को प्रोत्साहित करना और कार्बन फुटप्रिंट को कम करना है।
इस खबर को पढ़े - अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित !
इस खबर को पढ़े - अज्ञात वाहन से हुई टक्कर : बाइक सवार की मौत !
Comments
Post a Comment