सेज शिक्षा अभियान कार्यक्रम सम्पन्न !



देवास। सेज शिक्षा आपके द्वार अभियान का आयोजन विगत दिवस को देवास में सम्पन्न हुआ। सेज ग्रुप विगत वर्षों से प्रति वर्ष इसका आयोजन  छात्रों के लिए करता आया है। इस अभियान कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न स्कूलों एवं कोचिंग से आये करीब 250 छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को कैरियर काउंसलिंग करना था। अभियान के उद्देश्य के अनुसार कार्यक्रम में सेज यूनिवर्सिटी इंदौर  के फैकल्टी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र की बारीकियों  की जानकारी दी गई। सेज ग्रुप के सीएमडी इंजीनियर संजीव अग्रवाल, वीसीएम डॉ. प्रशांत जैन, कैंपस डायरेक्टर राहुल गुप्ता, हेड एडमिशन गिरीश साहू, देवास एडमिशन इनचार्ज विकास मिश्रा द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया गया।






Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग