मंदिर की जमीन कब्जा मुक्त कराने की बजाय धमका रही पुलिस, कलेक्टर, एसडीएम व महापौर से की शिकायत !




देवास। उज्जैन रोड नई आबादी में वाल्मीकि समाज को दान में मिली मंदिर की जमीन को कब्जा मुक्त कराए जाने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता आरबी भाई पटेल विगत तीन माह से आवेदन देते आ रहे है। लेकिन जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा जमीन को कब्जा मुक्त नही कराया जा रहा है। श्री पटेल ने पुन: जिला कलेक्टर, एसडीएम एवं महापौर को आवेदन सौंपकर वाल्मिकी समाज की मंदिर की जमीन को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की। आवेदन में आरोप लगाते हुए पटेल ने बताया कि 100 वर्ष पूर्व वाल्मीकि समाज को जूनियर महाराज ने राजबाडे के पास बस्ती को हटाकर उज्जैन रोड नई आबादी पर उनके कच्चे मकान बनाकर भूमि दान में दी थी। 


वाल्मीकि समाज ने गली नं. 08 में मकान अपने हिसाब से स्थापित कर आखिरी में गोगा देव मंदिर के लिए एक भूमि का चयन किया और वहां पर 10 लोहे की चद्दर व खम्बे लगाकर गोगादेव चौहान मंदिर की भूमि कर पूजा पाठ करने लगे। उक्त जमीन पर विशेष समुदाय के व्यक्ति ने कब्जा कर रखा है। पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंदिर की जमीन को कब्जा मुक्त कराए जाने की बजाय स्थानीय पुलिस अधिकारी द्वारा आए दिन धमकाया जा रहा है। साथ ही कहते है कि उसके पास सम्पूर्ण दस्तावेज है। कब्जाधारी ने बिना अनुमति एवं बिना नक्शा पास कराए कब्जा कर रखा है, लेकिन प्रशासन आंख मुंदे बैठा है। पटेल ने मांग की है कि आपसी भाईचारा न बिगड़े इसके पूर्व जमीन का कब्जा वाल्मीकि समाज जनों को सौंपा जाए। जिससे समाजजन पुन: अपने आराध्य देव गोगादेव जी की पूजा अर्चना प्रारंभ कर सके।








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में