शंकरगढ स्थित गौशाला का महापौर ने किया निरीक्षण !
गर्मी को देखते हुए गौशाला मे लगेगें पंखे व पानी के फंवारे- महापौर
देवास - शंकरगढ गौशाला का निरीक्षण महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, निगम स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, सूचना एवं प्रोद्यागिकी विभाग समिती अध्यक्ष रामदयाल यादव, पार्षद महेश फुलेरी, पार्षद प्रतिनिधि रामचरण पटेल, राज वर्मा के साथ किया गया। महापौर ने गौशाला मे गौमाताओ को गर्मी से बचाव के लिए 1 अतिरिक्त टीन शेड निर्माण के साथ ही पाईप फिटींग कर सुबह व शाम को फंवारा लगाकर उन्हे गर्मी से राहत दिलवाने के साथ ही शेड मे आवश्यकता अनुसार पंखो को तत्काल लगाये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दूरभाष के माध्यम से मौके पर ही दिये गये। इसी दौरान गौमाताओ के स्वास्थ्य संबंधि सेवाओ को देखते हुए उपस्थित डॉ. से भी दवाईयों के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी ली वहीं वर्षाकाल मे किचड न हो इस हेतु सी.सी. मटेरियल से फ्लोरिंग कराने के भी निर्देश दिये गये। वर्तमान देख रेख संस्थाओ से गौशाला मे उपलब्ध कंडे मुक्तिधाम के लिए व अन्य लोगो को विक्रय के माध्यम से प्राप्त हो ऐसी व्यवस्था भी किये जाने के निर्देश दिये जिससे गौशाला मे ओर विकास कार्य हो सके इस प्रकार की प्रक्रिया का पालन हो साथ ही पर्याप्त मात्रा मे गौमाताओ के लिए सभी व्यवस्थायें हों तथा वर्षाकाल मे छांयादार पौधे लगाये जावे जिससे भविष्य मे गौमाताओ को पेडो की छांव भी मिल सके के निर्देश दिये। विधायक प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने बताया कि गौशाला मे लगभग 200 गायो का रखरखाव किया जा रहा है। गौशाला मे अतिथी कक्ष बनाने के भी निर्देश दिये गये। जिसमे गौमाता सेवको के बैठने की व्यवस्था हो इस हेतु 1 खुला कक्ष निर्माण के निर्देश दिये जिसमे गौमाता सेवक अपनी वर्षगांठ, अपना जन्मा दिन या पूर्वजो की तिथीयो पर गौमाता की सेवा कर विश्राम कर सकें। इस प्रकार की व्यवस्थायें संचालित हो हमारी मार्गदर्शक विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के इसी उद्देश्य को लेकर आज शनिवार को गौशाला का निरीक्षण किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि माह मे एक दिवस का चयन कर गौशाला मे सेवा दिये जाने के साथ कार्यो को भी देखने का निर्णय लिया। इस अवसर पर अविरंग संस्था संवरक्षक आनंद कोठारी, गौमाता राष्ट्रीय अध्यक्ष जितु रघुवंशी, राज एडवोकेट, परवेज फेमस भाजपा नेता विपुल अग्रवाल निगम स्वास्थ्य निरीक्षक हरेन्द्रसिह ठाकुर आदि सहित कई लोग उपस्थित रहे।
इस खबर को पढ़े - महापौर जनसुनवाई मे जन्म प्रमाण पत्र मे सुधार कर बालक को दिया !
इस खबर को पढ़े - महापौर जनसुनवाई मे हुआ आवेदनो का तत्काल निराकरण !
Comments
Post a Comment