बच्चों ने नुक्कड़ नाटक कर मोबाइल से होने वाले नुकसान के बारे में किया जागरूक !
देवास। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक कर मोबाइल से होने वाले नुकसान के बारे में जारूगक किया। कालोनी संरक्षक प्रद्युम्न प्रताप सिंह एवं अध्यक्ष बी.एस. डोडिया के सानिध्य में क्षिप्रा स्थित सिल्वर पॉम कालोनी में आयोजित कार्यक्रम में शुभासिनी सिंह, कशिश पटेल, अक्षिता अग्रवाल, नवीन, जीत पटेल, योगेंद्र ठाकुर, मिलिंद, अंगद जायसवाल आदि ने आकर्षक प्रस्तुतियां देकर बच्चों को मोबाइल से दूर रखने हेतु जागरूक किया। साथ ही बताया कि पुराने समय में मोबाइल फोन न होने पर बच्चे खेल खेलकर अपना मनोरंजन करते थे, परंतु मोबाइल आने पर किसी को किसी से बात करने का समय नही है। बच्चों को नाटक के लिए शिक्षक कुशल आसते, ओम चक्रकार, महेंद्र पाटीदार, आकाश सर, राहुल सर ने प्रेरणा दी। इस उपलब्धि पर विद्यालय प्राचार्य इंद्रनील बैनर्जी ने बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
Comments
Post a Comment