देवास की बेटी भूमिका वर्मा बैडमिंटन खेल एवं पढ़ाई दोनों में अव्वल।




देवास - भूमिका वर्मा देवास शहर की बेटी ने बैडमिंटन खेल की राष्ट्रीय प्लेयर रहते हुए देवास शहर के लिए कई प्रतियोगिताएं तो जीती है, साथ ही पढ़ाई के क्षेत्र में भी माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की 12वीं कक्षा के वाणिज्य संकाय में अध्यनरत रहते हुए वार्षिक परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। भूमिका की इस उपलब्धि पर देवास जिला खेल अधिकारी हेमंत सुवीर द्वारा उन्हें आशीर्वाद देते हुए शुभकामनाएं प्रदान की और कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है और स्वस्थ मस्तिष्क के निर्माण से ही खेल एवं पढ़ाई दोनों की गतिविधियों में सामंजस्य बनाया जा सकता है और कहा कि आगे भी इसी प्रकार से खेल एवं पढ़ाई के क्षेत्र में तालमेल बनाते हुए अनेको उपलब्धियां हासिल करो।


भूमिका ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता आरती वर्मा पिता जितेंद्र वर्मा भाई युवराज वर्मा व अपने स्कूल कोचिंग क्लास के अनिल यादव सर ,रजत श्रीवास्तव सर व खेलगुरू दिलीप महाजन सर जिला खेल अधिकारी हेमंत सुवीर सर खेल परिसर में मौजूद सभी  वरिष्ठ जन एवं साथी गण को दिया है जो समय-समय पर उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करते रहते हैं।











Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...