जिला जेल में बंदियों हेतु विशेष नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित !

107 बंदियों का नेत्र परीक्षण कर 60 बंदियों को चश्मे व 47 को सहायक उपकरण वितरित किए गए




देवास - मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं प्रभात कुमार मिश्रा प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में  एवं निहारिका सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार सोमवार को जिला जेल देवास में बंदियों के नेत्र परीक्षण शिविर एवं विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में  निहारिका सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास द्वारा जिला जेल में विधिक सहायता योजना के अंतर्गत बंदियों का नेत्र परीक्षण किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि विधिक सहायता जेल में निरूद्ध बंदियों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं एवं लीगल एड डिफेंस कांउसेल के माध्यम से अपराध में प्रकरण के दौरान प्रतिरक्षा करने हेतु जिन विचाराधीन बंदियों को विधिक सहायता की आवश्यकता होती है। वह विधिक सेवा के माध्यम से संपर्क करके निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।  नेत्र परीक्षण शिविर में जिला चिकित्सालय की टीम दीपक श्रीवास नेत्र सहायक जिला चिकित्सालय देवास द्वारा किया गया। उक्त शिविर में 107 बंदियों को नेत्र परीक्षण कर 60 बंदियों को चश्मे वितरित किए गये एवं 47 बंदियों को अन्य सहायक उपकरण वितरित किये गए। 03 बंदियों को मोतियाबिंद की शिकायत होने पर उन्हे ऑपरेशन कराने हेतु निर्देशित किया गया। 40 बंदियों को सामान्य रूप से आंखों के संक्रमण की परेशानी जांच के दौरान दर्शित हुई। उक्त शिविर में  रॉबिन दयाल जिला विधिक सहायता अधिकारी, उपजेल अधीक्षक अनिल दुबे, जेल सहायक अभिनंदन, समाजसेवी लीनेस स्टार क्लब देवास की अरूण सोनी, वीणा महाजन, राजश्री सोनी सहित मारवाडी महिला युवा मंच जेल स्टॉफ उपस्थित रहा।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में