योग शिविर में बच्चों ने बढ़-चढकऱ हिस्सा लेकर जाने फायदे, समापन पर दिए प्रमाण पत्र !




देवास। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व आयोजित योग शिविर का समापन शनिवार को हुआ। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद नवांकुर संस्था दशमेश सोशल एण्ड एजुकेशन सोसायटी एवं संस्था हार्टफुलनेस द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर में बड़ी संख्या में आमजन ने हिस्सा लिया। नवांकुर संस्था अध्यक्ष सन्मीत सिंह खनुजा ने बताया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्षिप्रा में सम्पन्न हुए शिविर में आमजन सहित हर उम्र के लोगों ने हिस्सा लेकर योग किया एवं इससे होने वाले फायदों को जाना। संस्था द्वारा समस्त प्रतिभागियों को प्रतिदिन योगाभ्यास घर पर करने का संकल्प दिलाया। शिविर के समापन पर सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर के सफल आयोजन में अर्जुन मालवीय, जितेन्द्र मालवीय, बाबूलाल पटेल, कृष्ण्कांत शर्मा, साबिर शेख, सन्नी यादव, युनूस खान, राजेश बराना, दीपक विश्वकर्मा एवं पुष्पलता मालवीय का आदि का विशेष सहयोग रहा।









Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में