राजनीति के संत पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी की प्रतिमा का दूध अभिषेक !



हाटपीपल्या - राजनीति के संत के रूप में देश प्रदेश मैं पहचाने जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री कैलाश जोशी के स्मारक स्थल पर जिला कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस नगर कांग्रेस युवा कांग्रेस एनएसयूआई महिला कांग्रेस सेवादल सोशल मीडिया एवं कांग्रेस पार्षद दल के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा स्थल पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कैलाश जी जोशी की प्रतिमा का दूध से अभिषेक कर माल्यार्पण किया एवं जब तक सूरज चांद रहेगा जोशी जी का नाम रहेगा के जयकारे बुलंद किए इस अवसर पर देवास जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पटेल महिला कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्रीमती संगीता सुनील यादव खातेगांव भी इस अवसर पर उपस्थित रहे साथ ही जिला कांग्रेस महामंत्री राजेश तंवर छगनलाल मिस्त्री गुड्डू चौबे कमल मस्कोले पार्षद बंसी तंवर हारून मंसूरी अजीत राजावत पिंटू जमोड़िया पार्षद राहुल तंवर मुकेश पंचोली हथनौरी सुनील गवली अंकित कांठेड़ अनिल धोसरिया दीपेंद्र पटेल एहसान मंसूरी गुड्डू चंद्रवाल मुकेश मालवीय बंटी गरौठिया महेश अंडेरिया ओमप्रकाश अंडेरिया जयदेव सिंह धोसरिया युसूफ मंसूरी मनोज जोशी संतोष वर्मा अक्षय जोशी गुड्डू चौबे जहूर बाबा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...