गर्मी में लोकसेवा केंद्र पर घंटो खड़े रहते है आम नागरिक, छाया में बैठने एवं पानी की नही है व्यवस्था!

 



देवास। नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 2 (उत्कृष्ट विद्यालय) सिविल लाइन चौराहा पर स्थित लोकसेवा केंद्र में आम नागरिक अपने कार्यो के लिए पूरे जिले से आते है। परंतु दूर से आए लोगों के लिए यहां पर बैठने की एवं पीने के पानी तक व्यवस्था नही है। सपाक्स (स्पीक) संस्था देवास के जिला नोडल अधिकारी के.के. शर्मा ने बताया कि केन्द्र पर मूलभूत सुविधा नही होने के कारण जिलेभर से आए लोगों को भरी गर्मी में कड़ी धूप में खड़े रहकर परेशान होना पड़ रहा है। जबकि लोक सेवा केन्द्र से लाखों रुपये प्रतिमाह शासन को कमाई होती है। 


कोई भी जिम्मेदार इन आम नागरिकों की परेशानियों को देखने को तैयार नही है। यही शहर में कोई वीआईपी आते है तो उन पर करोड़ों रुपये एक ही दिन में जनता के टैक्स के पैसों को खर्च कर दिया जाता हैं। लेकिन केंद्र पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आते है। जिसमें अधिकतर आम गरीब, महिला व बुजुर्गो होते है उनकी कोई व्यवस्था नही है। धूप से बचने के लिए चद्दर या सीमेंट का शेड तक नही है। घंटो खड़े रहने के बाद लोगों का नम्बर आता है। श्री शर्मा ने प्रशासन व जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि तपती गर्मी को देखते हुए लोगों लोगों को खड़े रहने एवं पीने के पानी की उचित व्यवस्था कराई जाए।  




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में