छह माह पूर्व बनी कैलादेवी मंदिर के सामने की सीसी रोड पूरी तरह उखड़ी !
भ्रष्टाचार फूल, भाजपा होगी गुल
देवास। भाजपा शासन में ये हो क्या रहा है। यहां भ्रष्टाचार चरम पर है। पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि राहुल पवार ने बताया कि विगत छह माह पूर्व ही बनी कैलादेवी मंदिर के सामने की सीसी रोड पूरी तरह उखड़ गई। जिस पर नगर निगम द्वारा शनिवार को डामरीकरण किया गया। ये डामरीकरण क्यों किया गया? एक और स्टेशन रोड जो कि सीसी रोड बनाई गई थी। वो भी एक वर्ष में पूरी तरह से उखड़ चुकी। ऐसी निर्माण एजेंसी और ठेकेदारों के विरुद्ध कार्यवाही क्यों नहीं की गई। निगम द्वारा आम जनता के पैसों का बस दुरुपयोग किया जा रहा। भ्रष्टाचार में गड़े ये भाजपा नेता नित्य नई लीलाएं रच रहे है। जिन वार्डो में डामरीकरण होना है, सी सी रोड बनाना है। वहाँ निगम का ध्यान नहीं और भ्रष्टाचार को दबाने के लिए इस तरह के कृत्य किए जा रहे है। ये जनता है सब जानती है। कांग्रेस इसकी घोर निन्दा करती है और मांग करती है कि घटिया कार्य की जांच कर ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाए और डामरीकरण का पैसा उसी से वसूला जाए। इसमें लिप्त कर्मचारियों की जांच की जाए।
Comments
Post a Comment