शासकीय चिमनाबाई स्कूल में मनाया लाडली लक्ष्मी उत्सव !
प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को बांटे पुरस्कार
देवास। महिला एवं बाल विकास परियोजना देवास नवीन में जिला कार्यक्रम अधिकारी रेलम बघेल एवं परियोजना अधिकारी मोहनलाल अहिरवार के मार्गदर्शन एवं सेक्टर सुपरवाइजर रुबैया काजी के निर्देशन में वार्ड क्रमांक 23 एवं वार्ड क्रमांक 25 द्वारा शासकीय चिमनाबाई माध्यमिक विद्यालय में लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन वार्ड पार्षद श्री आलोक साहू की उपस्थिति में किया गया। जिसमें बालिकाओं द्वारा खो-खो, नींबू रेस विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ लोकगीत कार्यक्रम किया गया। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को प्रोत्साहन स्वरूप प्रथम, द्वितीय उपहार भी प्रदान किए गए। पार्षद श्री साहू ने बालिकाओं को बिस्किट वितरण कर स्वल्पाहार कराया। इस दौरान प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी बालिकाओं को एमजी हॉस्पिटल का भ्रमण करवाया गया एवं वहां की सुविधाओं की जानकारी परीक्षित मैडम द्वारा दी गई। चिमनाबाई स्कूल के प्रधानाध्यापक दीपक शुक्ला द्वारा बालिकाओं को स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रानी पांचाल, रेणुका यादव, सीमा यादव,जेस्मिन शेख द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में आंगनवाड़ी सहायिका निशा वर्मा का सराहनीय योगदान रहा। यह जानकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रानी पांचाल ने दी।
इस खबर को पढ़े - आकांक्षा ने कक्षा 10वीं सीबीएसई में प्राप्त किए सर्वाधिक अंक !
इस खबर को पढ़े - 25 से 85 वर्ष कि मातृ शक्तियों ने मैराथन में लगाई दौड़ !
Comments
Post a Comment