फ्लेक्स में दर्शाए अनुसार इटावा की जनता को फोरलेन की सुविधा उपलब्ध कराए !



देवास। भाजपा द्वारा स्ट्रीट लाइटों पर फ्लेक्स लगाकर बताया कि उज्जैन रोड चौराहे से लेकर नागुखेड़ी बाईपास तक 112 करोड़ का फोरलेन का कार्य मंजूर हुआ है। लेकिन इटावा की जनता जानना चाहती है कि विगत दिनों महापौर द्वारा उज्जैन रोड डामरीकरण के भूमिपूजन करने का क्या उद्देश्य है। फिर ये 112 करोड़ के विकास कार्य का फ्लेक्स लगा है इसका क्या हुआ। डामरीकरण कार्य का तो यही अर्थ हुआ कि उज्जैन रोड चौराहे से लेकर नागुखेड़ी बाईपास तक फोरलेन नहीं बनेगा। क्या उज्जैन रोड या इटावा का विकास नही होगा। इटावा की जनता विगत कई वर्षो से फोरलेन की आस में है। बहुत सी दुर्घटनाएं आए दिन होती रहती है। जिसमें कई जनहानि हुई है। शिवसेना (यूबीटी) के पदाधिकारियों ने विधायक और शहर के जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि आपने 112 करोड़ की लागत से फ्लेक्स में जो बताया है उसका कार्य कर इटावा की जनता को फोरलेन की सुविधा उपलब्ध कराए। शिवसेना (यूबीटी) जिला प्रभारी विजय जायसवाल ने कहा कि अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो शिवसेना युवा सेना अध्यक्ष नितिन जी और शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित शर्मा के नेतृत्व में शिवसेना को मजबूरन इटावावासियों के साथ उग्र आंदोलन करना पड़ेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों व देवास प्रशासन की होगी। उक्त जानकारी शिवसेना नेता रत्नेश गुप्ता ने दी।








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में