बीएसएनएल जिला कार्यालय पर प्रोस्पेक्टिव बायर्स मीट का हुआ आयोजन !
देवास व इंदौर के बिल्डर एसोसिएशन सदस्यों ने लिया हिस्सा
देवास। बीएसएनएल जिला कार्यालय मे सोमवार को प्रोस्पेक्टिव बायर्स मीट का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे मुख्य महाप्रबंधक कॉर्पोरेट ऑफिस नई दिल्ली श्री पी. दयाल, महाप्रबंधक विकास गुप्ता, महाप्रबंधक मनीष गुप्ता एवं महाप्रबंधक बी.ए. उज्जैन बी. के.गुप्ता उपस्थित थे। बैठक मे इंदौर एवं देवास के बिल्डर एसोसिएशन के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में बीएसएनएल के आधिपत्य कालानी बाग स्थित भूमि के विक्रय हेतु सभी से चर्चा की गयी एवं मुख्य अतिथि श्री दयाल द्वारा संशयों का समाधान किया गया। सभी बिल्डर एसोसिएशन के सदस्यों ने चर्चा में भाग लेते हुए अपने-अपने सुझाव दिए। इस अवसर पर देवास बीएसएनएल यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी एसएनईए जिला सचिव नवीन सिलोदिया, बीएसएनएलईयू जिला सचिव शकील खान, एनएफटीई जिला सचिव प्रकाश सोलंकी, एसईडब्ल्यूए जिला सचिव आर. के. रोहिताश उपस्थित थे। दूरसंचार जिला प्रमुख आर. के. सोलंकी ने अतिथियों का स्वागत कर बैठक से संबंधित तथ्यों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। संचालन उपमंडल अभियंता अमिता सिंह गौर ने किया।
इस खबर को पढ़े - अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित !
Comments
Post a Comment