महिला सांस्कृतिक संगठन ने की दिल्ली में महिला खिलाड़ियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित प्रदर्शनकारियो की गिरफ्तारी का किया विरोध !



देवास - जंतर मंतर पर महिला खिलाड़ियों के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन के आह्वान पर 28 मई को नए संसद भवन के सामने महिलाओं की महापंचायत आयोजित की गई थी। इसमें भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में हरियाणा पंजाब पश्चिमी यूपी दिल्ली से महिला संगठन किसान संगठन व अन्य जन संगठन दिल्ली पहुंचने की तैयारी कर रहे थे जिनको सुबह विभिन्न स्थानों पर गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के विरोध में व महिला पहलवानों के आंदोलन के समर्थन में AIMSS ने देवास के आई सी एच पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए AIMSS की प्रदेश कमेटी सदस्य अर्सी ने कहा कि बड़ी खेद की बात है कि पहलवान को न्याय देनें की  सिवा उन लोगों को भी अरेस्ट किया है। केन्द्र सरकार के इस अलोकतांत्रिक और दमनकारी कार्रवाई की ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन कड़ी निंदा करता है और गिरफ्तार आंदोलनकारियों की अविलंब रिहाई की मांग करता है । 


सरकार के द्वारा आंदोलनकारियों पर यह कार्यवाही प्रमाणित करती है कि महिला खिलाड़ियों के साथ हुए अन्याय व दमन के खिलाफ चल रहे आंदोलन में लगातार बढ़ रहे जनसमर्थन से सरकार भयभीत है। आंदोलन निरंतर मजबूत हो रहा है। हम मांग करते हैं कि सरकार तत्काल अपराधी बृजभूषण शरण को गिरफ्तार करे। उन्होंने देश भर की महिलाओं से अपील की कि अपराधी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण को गिरफ्तार करने के लिए चलाए जा रहे इस आंदोलन को मजबूत करने के लिए बड़ी संख्या में इस आंदोलन में शामिल हो कर इसे मजबूत बनाएं। प्रदर्शन का संचालन प्रियंका वर्मा ने किया|







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में