बाल संरक्षण पर दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन !

  • बाल श्रम, बाल विवाह एवं बाल यौन शोषण पर दी विस्तृत जानकारी



देवास। संस्था आस द्वारा शहर को बाल मित्र शहर बनाने के उद्देश्य से कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन के सहयोग से देवास एवं इंदौर शहर में एसेश टू जस्टिक परियोजना की शुरुआत की जा रही है जो बाल विवाह, बाल श्रम एवं बाल यौन शौषण की जागरूकता व रोकथाम के सम्बंध में कार्य करेगी। संस्था आस द्वारा इसी उपलक्ष्य में इंदौर स्कूल ऑफ सोशल वर्क में बाल संरक्षण के क्षेत्र में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उपस्थित लगभग 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि इंदौर स्कूल ऑफ सोशल वर्क के प्राचार्य डॉ. सी.पी. मैथ्यू, डॉ. सुधा जैन, डॉ. आरके शर्मा उपस्थित थे।


कार्यशाला में प्रशिक्षक अनुपा गोखले ने दो दिवसीय कार्यशाला में जेजे एक्ट, पोक्सो, बाल विवाह, बाल श्रम के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी। संस्था आस से वसीम इकबाल ने बाल संरक्षण व कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन की परियोजना एसेज टू जस्टिक के बारे में कार्ययोजना बनाकर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार हम इंदौर शहर को बालश्रम, बाल विवाह एवं बाल यौन शौषण के सम्बन्ध में जागरुकता एवं रोकथाम कर बाल मित्र शहर बनाने के सपने को साकार कर सकते है। कार्यशाला समापन के साथ ही ऐसज टू जस्टिक परियोजना का शुभारंभ किया गया। जिसमे इंदौर स्कूल ऑफ सोशल वर्क के प्राचार्य डॉ. सी.पी. मैथ्यू, डॉ. सुधा जैन, डॉ. आरके शर्मा, श्रीमति अनूपा गोखले, वसीम इकबाल, मनीषा पायक, लोकेंद्र जाधव, राहुल गोठाने, शुभम देवल, यासमीन खान, सन्तोष सोलंकी, शुभम ठाकुर, मोनिका वाघाय, सुनीता राय, दीपक गोस्वामी उपस्थित थे।







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में