मेंडकीचक वाटर वर्कर्स रोड हुआ गड्ढों में तब्दील !

दोनों साइड पानी निकासी के लिए नाली भी नहीं बनाई रोड पर बहता है गंदा पानी



देवास। मेंडकीचक ओव्हर ब्रिज के थोड़ी ही दूरी पर बड़े-बड़े गड्ढे विकास का बखान कर रहे हैं। रोड पर हो रहे बड़े-बड़े गड्ढे जिसमें गंदा पानी भरा हुआ है दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं। इस रोड पर नालिया भी नहीं बनाई गई है। जिससे गंदा पानी सड़कों पर भरा रहता है। पूर्व जनपद सदस्य ठा. मोहन सिंह चंदाना ने बताया कि मेंडकी चक वाटर वर्क्स पर रोड पूरी तरह से जर्जर होकर बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है।लेकिन जिम्मेदारों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सिर्फ विकास की वाहवाही लूटी जा रही है। इस रोड पर स्कूल जाने वाले बच्चे,किसान सहित चंदाना, लोहारी, रुपाखेड़ी, छायन, देवर, बडोली के ग्रामीणों सहित सैकड़ों लोग दिन भर आवागमन करते हैं। साथी इस मार्ग  तीन-चार गार्डन है यहां शादी ब्याह में आने जाने वाले को भी समस्या आ रही है।इस तरह की तमाम अव्यवस्थाओं के बीच लोग जीवन यापन कर रहे हैं। वाटर वर्क्स रोड पर तो इतनी हालत दयनीय हो गई है कि चलना मुश्किल हो गया है। साथ ही देवास- देवर 19 किलोमीटर मार्ग  भी जर्जर हो गया है।जिसकी मरम्मत की जाना चाहिए। समाजसेवी एवं पूर्व जनपद सदस्य ठा. मोहन सिंह चंदाना ने संबंधित विभाग, जिला प्रशासन, क्षेत्रीय विधायक,सांसद से रोड के शीघ्र नव निर्माण की मांग की गई है। जिससे कि वाहन चालकों को सुगमता हो।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग