भोपाल चौराहे पर अब तक नहीं की गई प्रतिमा स्थापित !
राजनीति का शिकार हो रही महाराणा प्रताप की प्रतिमाप्रतिमा स्थापित नहीं करने पर समाज बंधुओं में भारी आक्रोश
देवास। आम आदमी पार्टी द्वारा जिलेभर में जवाब दो हिसाब दो जन संवाद यात्रा देवास शाजापुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सचिव सुनील सिंह ठाकुर के नेतृत्व में निकाली जा रही है। यात्रा के दौरान राजपूत समाज के भुपेंद्र सिंह बैंस, राजेन्द्र सिंह गोड़, विजय सिंह तंवर ने बताया कि भोपाल चौराहे पर पूर्व में स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा को हटाए महीनों बीत गए हैं। जबकि प्रतिमा स्थापित करने के लिए चौराहे का सौंदर्यीकरण भी कर दिया गया है और महीनों से स्टैंड भी बना दिया गया है। बावजूद प्रतिमा की स्थापना नहीं करना समझ से परे है। जिससे समाज बंधुओं में भारी आक्रोश व्याप्त है। ठाकुर ने बताया कि करोड़ों के विकास कार्यों का बखान करने वाले राजनेता महाराणा प्रताप की जयंती पर भी प्रतिमा स्थापित नहीं कर पाए। आम आदमी पार्टी जिला प्रशासन,नगर निगम से 27 मई को निकलने वाली शौर्य यात्रा तक हर हाल में भोपाल चौराहा पर घोड़े पर विराजित प्रतिमा स्थापित करने की मांग की गई है। ठाकुर ने कहा कि महाराणा प्रताप एक वीर योद्धा देश भक्त व प्रजाहितैषी थे। जिन्होंने राजपाट को छोड़ कर जंगलो में रहकर घास फुस की रोटी खाई।
वही आप पार्टी दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया जो बच्चों के लिए शिक्षा क्रांति लाए। केन्द्र की तानाशाही के कारण जेल की सजा काट रहें हैं। जबकि केन्द्र सरकार के आरोपित मंत्री आजाद घूम रहे हैं। यह बात महाराणा प्रताप जयंती पर पार्टी के लोकसभा सचिव सुनील सिंह ठाकुर ने शाजापुर में कहीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सह सचिव पंकज सिंह ने भी वीर योद्धा महाराणा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर देवास जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा,शाजापुर जिला अध्यक्ष संदीप परमार, जिया लाला पठान, विवेक शर्मा, जितेन्द्र सिंह चौहान, हुसैन शेख, दीपक मालवीय, ज़ाकिर खान, मेहरबान सिंह चौहान, सलमान सदर, सुनील चौहान, आर पी झाला,ऋषि परमार आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी ज़ाकिर खान ने दी।
इसे भी पढ़े - महापौर जनसुनवाई में आवेदनों का हुआ निराकरण ! The applications were resolved in the mayor's public hearing!
इसे भी पढ़े - मंदिर की जमीन कब्जा मुक्त कराने की बजाय धमका रही पुलिस, कलेक्टर, एसडीएम व महापौर से की शिकायत !
Comments
Post a Comment