महाकाल का पूजन और ध्यान अकाल मृत्यु के भय से मुक्त करने वाला होता है - पं. दीपक महाराज !

रामनगर में कलश यात्रा के साथ श्री शिव महापुराण कथा महोत्सव का शुभारंभ

देवास। रामेश्वर धाम मंदिर एवं समस्त भक्तगणों के सहयोग से रामनगर में मंगलवार से पांच दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा महोत्सव का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। 27 मई तक चलने वाली श्री शिव महापुराण कथा के प्रथम दिवस रामनगर स्थित रामेश्वर धाम मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुन: कथा स्थल पर पहुंची। यात्रा का विभिन्न जगहों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। व्यासपीठ से इंदौर से पधारे पं. दीपक महाराज ने अमृतमयी शिव महापुराण कथा के महात्म्य से श्रद्धालुओं को जीवन का मर्म समझाया।


उन्होंने श्रीरामचरित मानस में वर्णित शिव की महिमा को बताते हुए कहा कि जिसके साथ शिव हैं, शक्ति भी उसी के पास होती है। महाकाल का पूजन और ध्यान अकाल मृत्यु के भय से मुक्त करने वाला होता है। उन्होंने शिव पूजन किए जाने की वजह, विधि और पूजन के लिए प्रयोग किए जाने वाले जल, बेलपत्र, धतूरा आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। महाराज श्री ने आगे कहा कि शिव महापुराण कथा का श्रवण सभी के लिए सौभाग्य का अवसर है। हमारे वेद-पुराण प्राचीन ग्रंथों के संदेश एवं संत-महात्माओं के द्वारा दिए गए उपदेश हमें सद्मार्ग पर चलने का रास्ता बताते हैं। कथा प्रतिदिन दोपहर 3 से सायं 6 बजे तक चलेगी।












Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में