कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने अपने कार्यालय में बुलाकर आयशा फातिमा को दी बधाई !
देवास - रामनगर में रहने वाली आयशा फातिमा ने यूपीएससी की एग्जाम में 184 रन का हासिल की देवास कलेक्टर देवास के रामनगर में रहने वाली आयशा फातिमा ने यूपीएससी की एग्जाम में 184 रन का हासिल की देवास कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने अपने कार्यालय में बुलाकर आयशा को गुलदस्ता भेंट कर बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इसे भी पढ़े - आयशा फातिमा का यूपीएससी में 184 रैंक मिली !
वही कहा कि देवास की बेटियों को भी आयशा से सीख लेना चाहिए पढ़ लिखकर मां-बाप का नाम रोशन करना चाहिएअपने कार्यालय में बुलाकर आयशा को गुलदस्ता भेंट कर बधाई हो शुभकामनाएं दी वही कहा कि देवास की बेटियों को भी आयशा से सीख लेना चाहिए पढ़ लिखकर मां-बाप का नाम रोशन करना चाहिए।
इसे भी पढ़े - समर कैंप से खिलाड़ियों की प्रतिभा में होता है निखार- महाराज श्रीमंत विक्रमसिंह पवार !
इसे भी पढ़े - महाकाल का पूजन और ध्यान अकाल मृत्यु के भय से मुक्त करने वाला होता है - पं. दीपक महाराज !
Comments
Post a Comment