देवास डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसो. द्वारा आयोजित साइकिलिंग प्रतियोगिता सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई !
पहले ही प्रयास में मिला अपार समर्थन, 250 से ज्यादा राइडर्स ने लिया हिस्सा
देवास। बारिश की बूंदों और सुहाने मौसम के बीच देवास डिस्ट्रिक्ट साइकलिंग एसो.द्वारा 30 अप्रैल को आयोजित की गई साइकिलिंग प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। एसो.के अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने बताया की पैडल टू प्रोटेक्ट द एनवायरनमेंट की थीम पर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। यह हमारी एसो. का पहला प्रयास था।हमने कल्पना भी नही की थी के हमारे इस प्रयास को,इस प्रतियोगिता को इतना सहारा जाएगा।उम्मीद से भी ज्यादा साइकिलिंग प्रेमियों (राइडर्स)ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता अपने तय समय शुरू हुई। सीनियर पुरुष और महिला वर्ग 21 व अंडरराइटिंग बालक,बालिका वर्ग में 12 किलोमीटर रूट पर साइकिलिंग कर राइडर्स पुन: आयोजन स्थल पर पहुँचे।जिसमें शहर के 250 से ज्यादा राइडर्स ने भाग लिया। दो केटेगरी में हुई इस प्रतियोगिता में अंडर-18 में 12 किलोमीटर और सीनियर कैटेगरी में 21 किलोमीटर रेस का आयोजन हुआ। अंडर-18 गर्ल्स में जयना पाल प्रथम,भूमिका दूसरे, काजल तीसरे व नव्या चौथे स्थान पर रहीं। अंडर 18 बॉयज में जलज नागर प्रथम,सात्विक फलस्वाल द्वितीय, देवराज पाटिल तृतीय व शुभम ठाकुर चतुर्थ स्थान पर रहे। सीनियर रोड बाइक कैटेगरी में सौरभ निगम प्रथम,तन्मय द्वितीय व केके कुमार तृतीय स्थान व गौरव कदम चतुर्थ स्थान पर रहे। सीनियर अदर बाइक कैटेगरी में विनय सिंह प्रथम,चेतन पारीक द्वितीय, प्रशांत व्यास तृतीय व राजेश हिरानी चतुर्थ स्थान पर रहें। सीनियर वुमंस कैटेगरी में संगीता फलस्वाल प्रथम, डॉ वीना नाईक द्वितीय व मोनिका डोंगरे तृतीय रही।सभी विजेताओं को उपस्थित अतिथियों ने मैडल व शील्ड प्रदान की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्तर के राइडर नीरज याग्निक व राष्ट्रीय स्तर के रनर सुरेश लाहोटी विशेष अतिथि के रूप ने अनिल श्रीवास्तव,रोटरी क्लब अध्यक्ष सुधीर पंडित कोषाध्यक्ष संदीप जाधव रहे। देवास साइकलिंग क्लब से हेमंत वर्मा व देवास फिटनेस ग्रुप से प्रद्युमन सिंह राठौड़ ने कहा की देवास एसो.की यह प्रतियोगिता काफी अच्छी रही,बेहतर मैनेजमेंट के कारण ही यह सब सम्भव हो पाया है, पूरी टीम को बधाई। प्रतियोगिता में विशेष सहियोग श्री श्याम इंटरप्राइजेज का रहा। इनके द्वारा सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट प्रोवाइड करवाई गई। इस दौरान चेतन राठौड़, शैलेंद्र चंद्रवंशी, पावन पाटिल,प्रमोद चौहान, देवराज सांगते, राजवीर ठाकुर, रश्मि ठाकुर,सूरज बामनिया, प्रियांशी कदम,उर्वशी मंडलोई, रैना कौशल, हर्षिता कौशल, हनी बाजोरिया, जतिन, वरुण, सक्षम, प्रियंका ठाकुर, मनु बाजोरिया उपस्थित थे। उक्त जानकारी सचिव पवन यादव ने दी। आभार जिला साइकिलिंग कोषाध्यक्ष संदीप जाधव ने माना।
इस खबर को पढ़े - अज्ञात वाहन से हुई टक्कर : बाइक सवार की मौत !
Comments
Post a Comment