देवास जिले में जनसुनवाई में आवेदकों ने कलेक्टर गुप्ता को बताई अपनी समस्याएं !

जनसुनवाई में आए सभी आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये



देवास - जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपने आवेदन कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता के समक्ष प्रस्तुत किए। आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्‍टर गुप्‍ता ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

मुआवजा राशि दिलाई जाए

जनसुनवाई में सुरेशचन्‍द्र पिता मोहनलाल निवासी ग्राम खजुरिया परमान ने नाली निर्माण से उनके कुऐ को हुई हानी का उचित मुआवजा दिलवाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्‍टर गुप्‍ता ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।


इसे भी पढ़े - विद्युत एवं नल कनेक्शन को लेकर जनसुनवाई में पहुंचे वार्ड 18 पटेल नगर न्यू क्षेत्र के रहवासी !


निजी भूमि में सागौन के पेड कटवाये जाए

 जनसुनवाई में गिरधारी ने उनकी भूमि से सागौन के पेड कटवाने के संबंध में आवदेन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्‍टर गुप्‍ता ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।

ग्राम बहिरावद में पंचायत द्वारा किये गये कार्यो की जांच की जाए

जनसुनवाई में ग्राम बहिरावद के निवासियों ने ग्राम बहिरावद में पंचायत द्वारा किये गये कार्यो की जांच करने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्‍टर गुप्‍ता ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।


इसे भी पढ़े - देवास जिले में निवासरत विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु जनजाति के इच्छुक हितग्राही करें आवेदन ! Interested beneficiaries of free, nomadic and semi-nomadic tribes living in Dewas district should apply!


ये आवेदन भी हुए प्राप्त

जनसुनवाई में इलाज के लिए सहायता दिलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने, पात्रता पर्ची बनाने, फसल बीमा की राशि दिलाने, अतिक्रमण हटवाने, मीटर बदलवाने, बिजली बिल कम कराने सहित अन्य आवेदन पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।


इसे भी पढ़े - क्षतिग्रस्त अम्बेडकर भवन का जीर्णोद्धार कराए जाने को लेकर दिया आवेदन !



इसे भी पढ़े - राष्ट्रीय जम्प रोप प्रतियोगिता एवं ऑल इंडिया रेंकिंग कम्पटीशन के लिए देवास के खिलाड़ी रवाना ! Players of Dewas leave for National Jump Rope Competition and All India Ranking Competition!


इसे भी पढ़े - देवास जिले में जिला विकास समन्‍वय एवं निगरानी समिति की बैठक ! District Development Coordination and Monitoring Committee meeting in Dewas district!



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !