समाजसेवी जितेन्द्र गौड़ साहित्य शिरोमणि राष्ट्रीय सम्मान से हुए सम्मानित !
देवास। राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच एवं दिव्योत्थान एज्युकेशन एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में इंदौर में दसवां राष्ट्रीय सम्मान समारोह 2023 आयोजित किया गया। समारोह में शहर के शासकीय अध्यापक शिक्षक महाविद्यालय देवास में अध्ययनरत छात्र अध्यापक जितेन्द्र गौड़ (सत्यजीत कृष्णा) को सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा एवं वंदना के साथ हुआ। विराट सम्मान समारोह की अध्यक्षता साहित्य अकादमी भोपाल के निदेशक डॉ. विकास दवे ने की। विशिष्ट अतिथि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय कुलपति श्रीमती रेणु जैन, मुख्य अतिथि इंदौर एडिशनल कमिश्नर वीरेन्द्र जैन, हाइकोर्ट महा अधिवक्ता एवं नगर निगम इंदौर महापौर पुष्पमित्र भार्गव, जल संसाधन मंत्री एवं विधायक तुलसीराम सिलावट एवं रायपुर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. मानसिंह परमार थे। अतिथियों ने समारोह में जितेन्द्र गौड़ को राष्ट्रीय सम्मान साहित्य शिरोमणि के साथ मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड भेंटकर सम्मानित किया। श्री गौड़ इसके पूर्व जिला प्रशासन एवं राज्य शासन स्तर पर खेल प्रतियोगिता एवं अनेक संस्थाओं द्वारा भी सम्मानित हो चुके है। श्री गौड़ की इस उपलब्धि पर शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय, देवास परिवार द्वारा शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई। उक्त सम्मान समारोह में देश-विदेश कई गणमान्य जनों ने भी हिस्सा लिया।
इस खबर को पढ़े - रहवासी क्षेत्र में पहले से डली 11 केवी लाइन के ऊपर एक ओर लाईन डाली जाने का रहवासियों ने किया विरोध !
इस खबर को पढ़े - रघुपति राघव राजाराम... मप्र सरकार को सद्बुद्धि दे भगवान !
इस खबर को पढ़े - मेंढकी रोड ओव्हर ब्रिज निर्माण में किया गया घटिया सामग्री का उपयोग, कलेक्टर से की शिकायत !
Comments
Post a Comment