नवजात बच्ची को माता-पिता ने एक घर के सामने छोड़ा ! The parents left the newborn girl in front of a house!
सागर - जिले के गाँव पिपरिया करकट में आज सुबह एक नवजात बच्ची मिली। लावारिसो की तरह एक बच्ची मिली जिसे उसके ही माता-पिता ने शायद छोड़ दिया। इस बात के फैलने के बाद पुरे गाव में सनसनी फैल गई। उस मासूम बच्ची को कोई एक घर के सामने छोड़ गया। नवजात बच्ची को अस्पताल में भारती करवाया गया। जहा उसका इलाज चल रहा है। डाक्टर ने कहा कि बच्च्ची अब स्वस्थ है। पुलिस को सुचना दी गई। जानकारी में बताया गया कि पिपरिया करकट में आज सुबह 5 बजे एक घर के बाहर नवजात बच्ची के रोने की आवाज़ सुने दी घर में रह रहा युवक बाहर आया और देखा तो बाहर एक नवजात बच्ची रो रही थी।
इसे भी पढ़े - सर्व ब्राह्मण समाज युवा परिषद ने आर्थिक रूप से कमजोर ब्राह्मण विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति हेतु दिया ज्ञापन !
कुछ ही देर में आस पड़ोस के लोग भी वहां जमा हो गए। ग्रामीणों ने नवजात बच्ची को उठाकर संभाला और इसकी सूचनाअस्पताल और पुलिस को दी। एम्बुलेंस में तैनात ईएमटी वारे लाल सेन और पायलट सूर्यकांत गौतम ने मौके पर पहुंचकर बच्ची का प्राथमिक उपचार किया। बच्ची को चम्मच से दूध भी पिलाया और तुरंत ही बच्ची को आक्सीजन सपोर्ट पर जिला अस्पताल ले आए। बताया जा रहा है कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। एंबुलेंस संचालन करने वाली कंपनी के सागर जिला प्रबंधक रविंद्र खरे ने बताया कि पूरे घटना की जानकारी बहेरिया थाना पुलिस को दी गई है। बच्ची किसकी है, यह पता किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment