कबीर महाकुंभ के लिए सद्गुरु मंगल नाम साहेब को किया आमंत्रित !




देवास। सदगुरु कबीर साहेब प्रकट उत्सव समिति उज्जैन द्वारा सामाजिक न्याय परिसर आगर रोड उज्जैन में 28 मई 2023 रविवार को आयोजित किए जाने वाले कबीर महाकुंभ में शामिल होने के लिए समिति पदाधिकारियों संयोजक एवं पूर्व विधायक रोडमल राठौड़ आयोजन समिति के मदनलाल राठौड़ झितरखेड़ी, अनोखी लाल भारती, गोकुल प्रसाद गढ़ोली, श्याम कुमार मालवीय द्वारा सद्गुरु मंगल नाम साहेब से सप्रेम भेंट कर उन्हें आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर शाजापुर मक्सी के महंत नानूराम साहेब वीरेंद्र चौहान, राजेंद्र चौहान,प्रकाश मालवीय सहित सदगुरु कबीर साहेब के अनुयाई साध संगत उपस्थित थे। यह जानकारी कबीर प्रार्थना स्थली सेवा समिति मंगल मार्ग टेकरी के वीरेंद्र चौहान ने दी।













Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग