खाना बनाते समय लगी घर में भीषण आग : आग लगने से महिला की मौत !
जबलपुर - जिले के सिहोरा के गडिया मोहल्ले के वार्ड नम्बर 7 में एक घर में आग लग गई। यह इतनी भीषण थी की चूल्हे के पास बैठकर खाना बना रही महिला आग में झुलस गई। जिसकी वजह से उस महिला की मौत हो गई। आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप ले लिया और प्रथम तल में आग फैल गई। ग्रामवासियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि सब कुछ तहस नहस हो गया। सिहोरा पुलिस ने कहा कि गढ़िया मोहल्ले के वार्ड क्रमांक 7 निवासी संतोष दाहिया रोज खेत पर जाते थे। उनके दो बच्चे शादी समारोह में गए थे। घर में संतोष की पत्नी विमला थी। विमला चूल्हे पर खाना बना रही थी। पास ही एक एक मोटर साइकिल खड़ी थी, जिससे अचानक पेट्रोल बहने लगा। इससे अंजान विमला खाना बनाने में जुटी रहीं। यह पेट्रोल बहता हुआ चूल्हे तक पहुंंचा और अचानक आग की लपटें भभक उठीं।
इसे भी पढ़े - सड़क हादसे में इलाज के दौरान युवक की मौत ! A young man died during treatment in a road accident!
विमला चंद पलों में आग की चपेट में आ गईं। उनकी चीख पुकार सुनकर आसपास रहने वाले वहां पहुंचे, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। उठती आग की लपटों पर ग्रामीणों ने पानी डालना शुरू किया। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक झुलसने के कारण विमला की मौत हो चुकी थी।आग की चपेट में आने के कारण बाइक और बाहर रखा कूलर समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया। आग की लपटें मकान के प्रथम तल तक पहुंच गई थी, जिस कारण ऊपर रखा सामान भी जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही सिहोरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया। घटना की जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़े - बागली पुलिस को ऑपरेशन प्रहार के तहत मिली बड़ी सफलता बड़ी मात्रा में ड्रग्स गांजा किया जप्त !
Comments
Post a Comment