डंपर के चालक ने डिवाइडर क्रॉस करते हुए सामने से आ रहे लोडिंग ऑटो को टक्कर मार दी !




देवास -शहर के बाहर से निकले भोपाल बायपास पर राजोदा चौराहा क्षेत्र से भोपाल बायपास चौराहे की ओर पुराने टोल नाके के समीप बुधवार भीषण सडक़ हादसा हो गया। तेज रफ्तार से इंदौर की ओर से आ रहे डंपर के चालक ने डिवाइडर क्रॉस करते हुए सामने से आ रहे लोडिंग ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे मेंं लोडिंग ऑटो के पिछले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे में लोडिंग ऑटो सवार मां सहित उसके दो मासूम बच्चों की मौत हो गई वहीं डंपर के क्लीनर की भी मौत हो गई। सूचना मिलने पर नाहर दरवाजा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मशक्कत के बाद क्रेन से निकालकर जिला अस्पताल रवाना किया। 


दो क्रेन की मदद से वाहनों को व्यवस्थित कराया गया। भोपाल से इंदौर जा रहे थे तभी भोपाल बायपास पर डंपर चालक लापरवाही पूर्वक डंपर चलाते हुए डिवाइडर तोड़कर रोड क्रास कर लाया और लोडिंग वाहन में टक्कर मार दी। सूरज पिता राजू अहिरवाल उम्र 35 निवासी सागरबबलूसिंह पिता अजबसिंह लोदी उम्र 42 वर्ष निवासी रायसेन घायल हो गए है। लोडिंग में रानी पति सुरज उम्र 32 वर्ष निवासी सागर मृतक रितिक पिता सुरज उम्र 3 वर्ष मृतक अंशु पिता सुरज मृतक उम्र 5 वर्ष डंपर क्लीनर धर्मेंद्र पिता गोरेलाल उम्र 23 निवासी शंकरगढ़ की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर मृतकों के रिश्तेदार जिला अस्पताल पहुंचे। यहां रो-रोकर उनका हाल बुरा था। कई तो बदहवास होकर इधर-उधर बिखलते नजर आए।












Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...