समर कैंप से खिलाड़ियों की प्रतिभा में होता है निखार- महाराज श्रीमंत विक्रमसिंह पवार !
देवास। शहर की विभिन्न खेल प्रतिभाओं को निखारने हेतु नगर निगम द्वारा निःशुल्क समर कैंप 1 से 20 मई तक श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्पोर्टस पार्क एबी रोड पर आयोजित किया गया। समापन अवसर पर समर कैंप में शामिल हुए प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाराज श्रीमंत विक्रमसिंह पवार उपस्थित थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि समर कैंप से खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार होता है। देवास में खेल प्रतिभाओं को श्रेष्ठ अवसर प्राप्त हो रहे हैं। इस प्रकार के अवसर से खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने में सहयोग प्राप्त होगा। मैं खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना करता हूं। महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने उद्बोधन में कहा कि देवास में दो स्पोर्टस पार्क की सौगात विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार द्वारा देवास शहर को प्राप्त हुई। देवास के खिलाड़ी यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर शहर का नाम गौरवान्वित करेंगे।
कार्यक्रम में सभापति रवि जैन, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, निगम लोक निर्माण समिति अध्यक्ष गणेश पटेल, आयुक्त विशालसिंह चौहान ने उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। समर कैंप में शामिल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण अतिथियों ने किया।
समर कैंप में योग, एथलेटिक्स, डांस, रोलर, स्केटिंग (रोलर बॉस्केटबाल, रोलर हॉकी, रो बॉल), रग्बी, फुटबाल, वॉलीबॉल, साॅफ्ट टेनिस, लॉग टेनिस, साइकिल, वुडबाॅल, प्रो पंजा, क्रिकेट सहित 16 खेलों का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न प्रशिक्षकों ने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया। आभार निगम उद्यान विभाग प्रभारी दिनेश चौहान ने माना।
Comments
Post a Comment