कर्नाटक तो झांकी है, मध्यप्रदेश अभी बाकी है, कर्नाटक की जनता ने भाजपा को माकूल जवाब दिया है- धर्मेंद्र जायसवाल !
देवास। मां क्षिप्रा की पावन नगरी क्षिप्रा में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में कर्नाटक में मिली ऐतिहासिक जीत पर नवग्रह श्री शनिदेव मंदिर मे सभी कांग्रेस जन मंदिर जाकर न्याय के देवता श्री शनिदेव जी और श्री हनुमान जी के चरणों नमन करते हुए पूजा अर्चना की और जय श्रीराम के जयकार के नारे लगाए। साथ ही नगर में भव्य विजय जुलूस निकाला। कांग्रेसजनों ने एक-दूसरे को जीत की बधाई देते हुए हर्षोल्लास के साथ मिठाई बांटी। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबूलाल पटेल, बाबूलाल मालवीय ठेकेदार, जितेंद्र पटेल, भीम पटेल, रजनीश पटेल, पर्वत सिंह लोहारपिपल्या, मोनू दत्ता, संजू यादव, अर्जुन राजोरिया, क्षसावन शर्मा, लोकेंद्र कछावे, दीपक सोलंकी, प्रथम भोजक, मनोज पटेल, पप्पू दास सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठजन और युवा वर्ग उपस्थित थे। आभार युवा नेता रजनीश पटेल ने माना।
Comments
Post a Comment