शांतिपूर्वक रूप से काम बंद हड़ताल पर बैठे रहे सहकारी समिति कर्मचारी !
देवास। जिले के सहकारी समिति के कर्मचारी लगातार हड़ताल पर हैं, लेकिन उनकी मांगें पूरी नहीं हो रही हैं। मांगों को लेकर मप्र सहकारिता समिति के कर्मचारियों की हड़ताल शुक्रवार को सातवें भी जारी रही। जिलाध्यक्ष जवालसिंह ठाकुर ने बताया कि सहकारी समिति कर्मचारी अपनी जायज मांगों को लेकर शांतिपूर्वक धरने पर बैठे रहे। श्री ठाकुर ने कहा कि हमारी मांगों को दस वर्षों से अनसुना किया जा रहा है। अल्प वेतन प्राप्त करने वाला कर्मचारी 12-12 घंटे काम कर रहा है। बढ़ती महंगाई के चलते अब परिवार का भरण पोषण करना भी मुश्किल हो रहा है। 6 मई से महासंघ भोपाल के आह्वान पर प्रदेश के सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन आंदोलन पर हैं। उन्होंने अपनी दो सूत्रीय मांगों को प्राथमिकता देते हुए बताया कि वर्ष 2019 में जारी पैक्स सेवा नियम अनुसार वेतनमान लागू किया जाए। पैक्स सहकारी संस्थाओं समस्त कर्मचारियों को शामिल किया जाए। दूसरी मांग प्राइवेट उपभोक्ता भंडार, स्व सहायता समूह, वन समिति आदि को खाद्यान्न वितरण कमीशन 200 रुपए प्रति क्विंटल, सीजन 2 किलो प्रति क्विंटल किया जाए। काम बंद हड़ताल निरंतर जारी रहेगी। मांगों को लेकर भोपाल में भी दो बार बैठक हुई, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक निर्णय नही हुआ। हड़ताल के दौरान धरना प्रदर्शन में महासंघ इंदर सिंह गौड़, प्रकाश चंद्र कारपेंटर, जीवन सिंह राजपूत, दिनेश सिंह खेरिया, राकेश चौधरी, शैलेंद्र जोशी, देवेंद्र सिंह, माखन लाल वर्मा, सोनू पाटीदार, राधेश्याम डबल चौकी, जीवन गोस्वामी, विक्रम सिंह डबलचौकी, ज्येन्द्र सिंह, हरेंद्र सिंह, श्रवण पाटीदार, ललित शर्मा, केवल सिंह, सोनू पाटीदार, उपभोक्ता संघ जिला से संजय खंडेलवाल, लखन सिंह, पुंजीलाल अंडेरिया सहित संपूर्ण जिले के कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इस खबर को पढ़े - श्री राजाभाऊ महाकाल न्यास के नए भवन का हुआ भूमि पूजन !
Comments
Post a Comment