प्रवीण श्रीवास्तव के द्वितीय पुण्यस्मरण पर अलंकरण समारोह का आयोजन सम्पन्न !
देवास। लोक संस्कृति, लोक साहित्य, लोक भाषा एवं विशेष उपलब्धि के लिए समर्पित प्रवीण श्रीवास्तव जन चेतना मंच द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रवीण श्रीवास्तव के द्वितीय पुण्यस्मरण पर अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव सेवानिवृत्त प्रदेश अध्यक्ष एबीकेएम ,मनोज राजानी जिला कांग्रेस अध्यक्ष, रेखा वर्मा पूर्व महापौर, सुशील निगम प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एबीकेएम, प्रदीप चौधरी समाज सेवी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज की स्वस्थ संरचना के लिए उपलब्धि को सदैव मान सम्मान देकर गौरवान्वित करना चाहिए। राजानी ने कहा कि प्रवीण श्रीवास्तव जन चेतना मंच संस्कृति धरोहर और साहित्य को संवरक्षित करने का कार्य करती है जो समाज व शहर की मिसाल है। पूर्व महापौर रेखा वर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि भाई प्रवीण की स्मृति में आगे और भी रचनात्मक कार्य पूरे वर्ष होते रहना चाहिए। संस्था संस्थापक श्रीमती तश्मि श्रीवास्तव ने बताया कि जो रत्नों को अलंकृत किया गया है वह सभी सम्मानित रत्न शहर का गौरव है और उनका शहर में विशेष योगदान रहा है। अलंकृत रत्नों में पत्रकारिता क्षेत्र से अतुल शर्मा, शासकीय प्रशासनिक अधिकारी किरण खराड़े, खेल एवं शिक्षा से मो. शकील कादरी, साहित्य शिक्षा विद त्रिभुवन शर्मा, ज्योतिषाचार्य स्वाति श्रीवास्तव, कवियित्री मोना गुप्ता, समाजसेवी लता त्यागी, खेल जगत से राजीव श्रीवास्तव आदि रत्नों का सम्मान मंच द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन आदित्य श्रीवास्तव एवं अमित श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित के साथ हुआ। स्वागत भाषण संस्था संरक्षक आभा निगम महिला प्रकोष्ठ एनयूजेआई द्वारा किया। संचालन श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने किया। अंत में आभार अनुपमा श्रीवास्तव ने माना। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जन चेतना मंच के पदाधिकारी, प्रवीण श्रीवास्तव के अभिन्न मित्र सुनील श्रीवास्तव चंद्रपाल सिंह जी सोलंकी, सलीम शेख जी, देवेंद्र पंडित जी योगेश निगम सहित समाज जन उपस्थित थे। उक्त जानकारी बालकृष्ण श्रीवास्तव एवं दीपक श्रीवास्तव ने दी।
इस खबर को पढ़े - ग्रामीण अंचल में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ, 1 मई से 5 जून तक चलेगा शिविर !
इस खबर को पढ़े - जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिन्द फौज सैनिकों ने जीते 12 गोल्ड एवं 3 सिल्वर मेडल !
Comments
Post a Comment