सतपुड़ा एकेडमी में आयोजित समर कैम्प के दौरान हुआ आयोजन, यातायात नियमों का पालन करने का लिया संकल्प !
बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देने पहुंचे यातायात थाना प्रभारी
देवास। मक्सी रोड पर तुलजा विहार कॉलोनी में स्थित सतपुड़ा एकेडमी में ग्रीष्मावकाश के दौरान समर कैम्प संचालित किया जा रहा है। समर कैम्प में शहर के विभिन्न निजी स्कूलों के बच्चे हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 400 बच्चे विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। समर कैम्प के अवसर पर यातायात पुलिस विभाग द्वारा यातायात नियमों की जानकारी देने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था सतपुड़ा एकेडमी द्वारा संचालित समर कैम्प में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों, स्कूल स्टाफ एवं अभिभावकों को यातायात थाना प्रभारी पवन बागड़ी ने यातायात के नियमों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी। श्री बागड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें वाहन चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनना चाहिए, जो हमारी सुरक्षा के लिए आवश्यक है। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करना चाहिए। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं।
वाहनों का बीमा समय पर कराएं। किसी भी प्रकार का नशा कर वाहन नहीं चलाएं। यातायात के संकेतों का पालन करने सहित यातायात के सभी नियमों का पालन कर सुरक्षित रूप से वाहन चलाएं, जिससे सुरक्षित रहकर दुर्घटनाओं से बचा जा सके। इस अवसर पर बच्चों, स्कूली स्टाफ एवं अभिभावकों ने यातायात के नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि यातायात पुलिस थाना प्रभारी पवन बागड़ी, सूबेदार बंशीलाल कन्नौजे, एएसआई सत्यनारायण सोनी, हवलदार सचिन, राजकुमार उपस्थित थे। सर्वप्रथम बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। बहनों ने अतिथियों का मंगल तिलक किया। संस्था संचालक भानूप्रतापसिंह सेंधव ने अतिथियों का पुष्पमाला एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत गया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश सांखला ने किया।
इसे भी पढ़े - विद्युत एवं नल कनेक्शन को लेकर जनसुनवाई में पहुंचे वार्ड 18 पटेल नगर न्यू क्षेत्र के रहवासी !
Comments
Post a Comment