कालोनी का रास्ता पड़ोसी कालोनाइजर ने कर दिया बंद, आए दिन करता है अभद्रता !

मैनाश्री गीताश्री ग्रीन सिटी कालोनी के रहवासी परेशान होकर पहुंचे जनसुनवाई में



देवास। मैनाश्री गीताश्री ग्रीन सिटी कालोनी का रास्ता पड़ोस के कॉलोनाइजर द्वारा अवैधानिक रूप से बंद करने एवं आए दिन अभद्रता किए जाने की शिकायत लिए स्थानीय रहवासी मंगवाल को जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष आवेदन लेकर पहुंचे। स्थानीय निवासी शिवभान सिंह कुशवाह ने बताया कि  श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर एमआर 8 से लगी हुई मैनाश्री गीताश्री ग्रीन सिटी के पड़ोस में कॉलोनाइजर में. मंगल लैण्ड एंड फाइनेंस कम्पनी के मालिक एवं उनके साथियों ने रोड खोदकर हमारी हमारी कालोनी का रास्ता बंद कर दिया। साथ ही रहवासियों के साथ गाली-गलोच कर आए दिन धमकाते रहते है। इस संबंध में नगर निगम आयुक्त एवं सिविल लाईन थाना प्रभारी को 19 अप्रैल 2023 को आवेदन दिया गया था। जिसके पश्चात नगर निगम अधिकारियों ने 20 अप्रैल को खोदे गए रास्तों पर मिट्टी डलाकर चालू करवा दिया था और कम्पनी के मालिक पर कार्यवाही का आश्वासन दिया था। जिसके कुछ दिनों 27 अप्रैल को कालोनी मालिक ने मरम्मत किए गए रोड को पुन: अपने साथियों के साथ मिलकर जेसीबी से खोदकर बंद कर दिया। कॉलोनाइजर के अभद्र रवैय्ये से सभी मैनाश्री गीताश्री के रहवासी परेशान है। पीड़ित रहवासियों ने कलेक्टर सहित संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि में. मंगल लैण्ड एण्ड फाइनेंस कम्पनी के विरूद्ध न्यायोचित कार्यवाही करते हुए खोदकर अवरूद्ध किए गए रोड को पुन: निर्मित कर रहवासियों का आवागमन सुचारू एवं निर्विघ्न रूप से चालू करवाया जाए। इस दौरान विनोद तिवारी, मनोज जाटवा, अरुण कुमार ठाकुर, राजेश शेळके, दिनेश सूर्यवंशी, दारा सिंह सेंधव, नरेन्द्र मिश्रा, विनोद कुमार सेन, बद्रीपुरी गोस्वामी, सुशील कुमार तिवारी आदि रहवासी उपस्थित थे।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...