अर्चिशा जोशी का सीबीएसई दसवीं में श्रेष्ठ प्रदर्शन !
देवास। पवन अग्रवाल द्वारा संचालित अग्रवाल कोचिंग क्लासेस के विद्यार्थियों ने कक्षा दसवीं में श्रेष्ठ परिणाम देते हुए प्रथम श्रेणी में उच्चतम सफलता अर्जित की। अर्चिशा जोशी 90 प्रतिशत के साथ टॉप पर रही। अनुराधा जादौन, अदिति जोशी, तनिष्क पटेल, आराध्य त्यागी एवं जय शर्मा ने 80 प्रतिशत के ऊपर अंक अर्जित कर सफलता प्राप्त की। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संस्था संचालक पवन अग्रवाल सर ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस खबर को पढ़े - कर्नाटक तो झांकी है, मध्यप्रदेश अभी बाकी है, कर्नाटक की जनता ने भाजपा को माकूल जवाब दिया है- धर्मेंद्र जायसवाल !
Comments
Post a Comment