शहर की महत्वकांक्षी योजना ट्रांसपोर्ट नगर के विकास कार्यो में आई गति !
ट्रांसपोर्ट नगर में सीसी रोड़ निर्माण कार्य का देविप्रा अध्यक्ष ने किया शुभारंभ
देवास। देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष बनते ही देविप्रा के विकास कार्यों में गति आई है। पिछले ही दिनो देविप्रा अध्यक्ष श्री राजेश यादव ने शहर की महत्वकांक्षी योजना ट्रांस्पोर्ट नगर का निरीक्षण अधिकारियों के साथ किया था। इसी तारतम्य में शनिवार को ट्रांसपोर्ट नगर में सीसी रोड़ का शुभारंभ देविप्रा अध्यक्ष श्री राजेश यादव ने किया। श्री यादव ने बताया कि देवास विकास प्राधिकरण के द्वारा आमजनता की सुविधा के लिए फ्री होल्ड प्रापर्टी योजना के माध्यम से लीज रेंट भरना बंद हो जाएंगे। इसके तहत नागरिकों को तीस वर्ष की समाप्ति के पूर्व शेष अवधि का लीज रेंट जमा करना होगा। यह योजना 1 से प्रारंभ की गई है, नागरिकों की सुविधा के लिए 31 मई तक शिविर आयोजित किए गए हैं। इसके साथ ही शहरी विकास को लेकर अन्य योजनाओं के माध्यम से सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी व विधायक श्रीमती गायत्री राजे के नेतृत्व में देविप्रा अध्यक्ष श्री यादव विकास कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि देवास विकास प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी योजना ट्रांसपोर्ट नगर में निर्माण कार्य काफी तेजी से होने लगे है। ट्रांसपोर्ट नगर में सीसी रोड़ निर्माण के साथ ही सिवरेज व जलप्रदाय की लाइन डालने के लिए मौजूद अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए। श्री यादव ने बताया कि मिनी सुपर कॉरिडोर योजना में भी किसानों से लगातार चर्चा कर प्राधिकरण के साथ समझौता करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इस मौके पर प्राधिकरण के अधिकारीगण व निर्माण कंपनी के अधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment