भारत स्काउट/गाइड जिला संघ देवास द्वारा जल सेवा शिविर प्रारंभ !
देवास। मध्यप्रदेश भारत स्काउट/ गाइड जिला संघ देवास के सचिव हेमेन्द्र निगम ने बताया की जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला कमिश्नर स्काउट हीरालाल खुशाल सर के निर्देशन में सर्वप्रथम सभी स्काउटर गाइडर शा. उ. मा. वि. नूतन देवास में एकत्रित हुए। जहां वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला मुख्य आयुक्त विष्णु प्रसाद वर्मा तथा सुरेन्द्र गायधने रेलवे इंजीनियर थे। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र मंडलोई ने किया व सभी का आभार श्रीमती संगीता वाटसन ने माना इसके पश्चात शा.नूतन उ मा वि देवास से मनोज पटेल जिला संगठन आयुक्त स्काउट के नेतृत्व में वाहन रैली निकाली गई, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए रेलवे स्टेशन पर पहुंची,
जहां पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जल सेवा शिविर का उद्घाटन जिला मुख्य आयुक्त विष्णु प्रसाद वर्मा, जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा,स्टेशन मास्टर मनोहरलाल डाबी और आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार यादव आदि अतिथियो द्वारा यात्रियों को शीतल जल पिलाकर किया गया। इस अवसर पर स्काउटर मनोज पटेल, जितेन्द्र मंडलोई देवकरण सोलंकी , शिवचरण इंगोरिया ,अक्षय जोशी , तथा गाइडर श्रीमती ममता सक्सेना, कोमल चौधरी, वंदना वाघेला, ज्योति बूटानी ,मोनिका जैन तथा स्काउट गाइड उपस्थित रहे।दोपहर के समय सामान्य कोच के यात्रियों ने शीतल जल पीकर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र मंडलोई ने किया।आभार श्रीमती संगीता वॉटसन ने माना।
इसे भी पढ़े - आयशा फातिमा का यूपीएससी में 184 रैंक मिली !
इसे भी पढ़े - जीव हमारी जाति है, मानव धर्म हमारा--- के जयकारों के साथ निकला चार पहिया व दोपहिया वाहनों का काफिला !
इसे भी पढ़े - देवास एबी रोड पर रामाश्रय में श्री राम जी के मंदिर में मनाया 10 वा स्थापना दिवस महोत्सव !
Comments
Post a Comment