मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत टोंक खुर्द के सानिध्य में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन हुआ !
देवास/टोंकखुर्द - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत टोंक खुर्द के सानिध्य में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन जनपद पंचायत टोंक खुर्द में आज संपन्न हुआ। जिसमें 135 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ 73 बच्चों का चयन हुआ।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन टोंक खुर्द ब्लॉक जिला देवास इसमें मुख्य कंपनियां यशस्वी ग्रुप देवास आईसर देवास शिवशक्ति बायोटेक देवास नव भारत बायोटेक इंदौर ऑटो क्लस्टर पीतमपुर कैपस्टोन सुरक्षा गार्ड हैदराबाद सनफार्मा देवास आदि कंपनी सम्मिलित हुए। मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन किरण कुशवाह तपन वर्मा अजय वर्मा निलेश मालवीय उपस्थित हुए।
इसे भी पढ़े - कलेक्टर गुप्ता ने बागली विकासखंड के ग्रामों में किये जा रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण !
इसे भी पढ़े - गर्मी में लोकसेवा केंद्र पर घंटो खड़े रहते है आम नागरिक, छाया में बैठने एवं पानी की नही है व्यवस्था!
Comments
Post a Comment